विद्युत विभाग ने काटा कनेक्शन।

बिजली का कनेक्शन नहीं जोड़े जाने पर होगा आंदोलनः डोभाल

त्यूनी। मंगलवार को लाखामंडल में विद्युत विभाग ने बिजली बकायेदारों का काटा कनेक्शन। जिसमें 5 विकलांग है जिनके पास रोजी रोटी का भी कोई साधन नहीं है। विकलांगों के कनेक्शन काटने पर आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्राी दर्शन डोभाल ने कड़ा विरोध किया है और कहा बड़े बकायेदारों की जगह गरीब लाचार लोगों को सताया जा रहा है और एक महिला अपने परिवार में अकेली व विकलांग है उसका भी कनेक्शन काट दिया गया। अब इनके पास है रोशनी का कोई ओर साधन भी नहीं है। आप के जिला मंत्राी ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिलकर इनके बिल माफ करने और दुबारा कनेक्शन जोड़ने के लिए की जाएगी अगर बात नहीं बनी तोे आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
उधर इस संबंध में एसडीओ चकराता अशोक कुमार ने बताया बकायादार चाहे कोई भी हो हमें किसी के बिल माफ करने का अधिकार नहीं है बल्कि एक साथ बिल जमा करने की जगह थोड़ा-थोड़ा बिल जमा कर सकते हैं और कनेक्शन वापस लेने की मांग कर सकते हैं, जिससे उनका कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। इस मौके पर विकलांगों में पुष्पा देवी, बिजला देवी, गुड्डी देवी, कैलाश कुमार, सूरती आदि मौजूद थे।

इन पर भी तो करो कभी कार्यवाही मेरी सरकार 

छात्रवृत्ति घोटाले में “पंडित जी” ने फैलाया अनुसूचित जनजाति का रायता ।