देहरादून, पुरोहित एकेडमी ने बीसीसीआई द्वारा गठित कन्शेसस कमेटी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। कमेटी का आरोप है कि खिलाड़ियों के चयन के लिए बनाये गये मानकांे के विपरीत आने वाली प्रतियोगिता में अपने हिसाब से खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया। एकेडमी का आरोप है कि बीसीसीआई द्वारा गठित कमेटी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसके चलते उत्तराखण्ड मे अच्छे खिलाड़ियों का चयन नहीं हो पा रहा है।
पुरोहित क्रिकेट एकेडमी एवं अन्य क्रिकेट प्रेमियों के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को उत्तराचंल प्रेस क्लब में पत्रकार वाता के दौरान पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि खिलाडियों का चयन मानकों के विपरीत किया गया है। उन्हांेने कहा कि खिलाड़ियों का चयन हमेशा खिलाड़ियों की ट्रायल परफामेंस पर आधारित होता है किंतु पहली बार देखने मे आया है कि खिलाड़ियों को बगैर ट्रायल के प्रतियोगिता में शामिल कर लिया गया। जो कि पूरी तरह से अनुचित है उन्होने मांग की। कि उपरोक्त विषय पर कान्सेस कमेटी द्वारा अगले 24 घंटों में कोई पारदर्शी निर्णय नहीं लिया गया व शासन प्रशासन द्वारा तत्काल कोई कार्यवाही नहीं की गई तो समस्त उत्तराखण्ड के क्रिकेट प्रेमी एवं विभिन्न क्रिकेट एकेडमियों के संचालक सडकों पर आने को विवश होगे जिसकी पूर्ण रूप से सभी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। पत्रकार वार्ता में सचिव पंकज पुरोहित, ललित पंवार, सौरभ, अमन चैहान, अमन सेमवाल, रोहित पाल आदि शामिल रहे।