देहरादून, “आई चेंज माय सिटी” भारत सरकार के स्वच्छता एप एवं स्वच्छता मंच पोर्टल के साथ कार्य करने वाली अलाभकारी संस्था जनाग्रह और देहरादून स्थित नीति एवं शोध आधारित थिंक टैंक गति फाउंडेशन ने देहरादून शहर में गवर्नेंस सुधारीकरण के क्षेत्र में मिल कर कार्य करने के लिए ओएमयू पर हस्ताक्षर किए।
देहरादून स्थित थिंक टैंक गति फाउंडेशन और गुणवत्तापूर्ण शहरी जीवन के क्षेत्र में बिना लाभ काम करने वाली बेंगलुरु की जनाग्रह संस्था ने देहरादून में शहरी विकास के मसलों पर मिलकर काम करने का फैसला किया है। इस संबंध में 29 अगस्त, 2018 को दोनों संगठनों के बीच एक ओएमयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के साथ ही गति फाउंडेशन नेटवर्क फॉर सिटी सिस्टम रिफॉर्म्स (एन सी एस आर) का पहला सदस्य बन गया है। 31 दिसंबर, 2020 तक प्रभावी रहने वाले इस ओएमयू पर देहरादून में दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में हस्ताक्षर किये गये। गति फाउंडेशन की ओर से फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल और जनाग्रह की ओर से ए आई सी एस प्रमुख विवेक आनन्दम नायर ने ओएमयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर दोनों संगठनों के कर्मचारी और अन्य सदस्य भी मौजूद थे। यह समझौता दोनों संगठनों के बीच एन सी एस आर के सदस्य के रूप में किया गया। समझौते के तहत दोनों संगठन देहरादून में शहरीकरण विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में सरकारी एजेंसियों का सहयोग करेंगे। यह सहयोग मुख्यतः गवर्नेंस, बजट, नागरिक शिकायत निवारण, वित्त व्यवस्था और पारदर्शिता जैसे उन क्षेत्रों में किया जाएगा, जहां स्थानीय निकायों को नागरिक सहयोग की आवश्यकता है। जनाग्रह एक ऐसा संगठन है जो आई चेंज माय सिटी, भारत सरकार के स्वच्छता एप और हाल ही में लॉन्च किए गये। स्वच्छ मंच जैसे पोर्टल के साथ नागरिक सहभागिता बढ़ाने में सफलता पूर्वक कार्य कर चुका है। संगठन के सह-संस्थापक रमेश रामनाथन जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (जे एन एन यू आर एम) के तकनीकी सलाहकार रह चुके हैं।