देहरादून, उत्तराखण्ड की अण्डर-19 टीम के चयन के लिए पंजीकरण हलद्वानी में नहीं होगा। उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार अब हलद्वानी की जगह रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) में खिलाड़ियों की पंजीकरण प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी। उत्तराखण्ड क्रिकेट कान्सेंसस कमेटी के सदस्य, अण्डर-19 टीम के समन्वयक एवं उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व निदेशक दिव्य नौटियाल के मुताबिक उत्तराखण्ड की अण्डर-19 टीम के चयन हेतु पंजीकरण 5 सितंबर से शुरू होना है। जिसके लिए प्रदेश के तीन शहरों देहरादून, काशीपुर और हलद्वानी को चयनित किया गया था। लेकिन बरसात के इस मौसम में हलद्वानी के मल्कानी क्रिकेट अकादमी में इनडोर क्रिकेट स्टेडियम न होने की वजह से ट्रायल होना संभव नहीं है। खिलाडियों को होने वाली इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। अब हलद्वानी में होने वाले पंजीकरण प्रक्रिया की जगह रुद्रपुर के एमेनेटी पब्लिक स्कूल स्थित क्रिकेट स्टेडियम को चयनित किया गया है। इसके अलावा देहरादून में तनुष क्रिकेट अकादमी, काशीपुर के हाईलैण्डर क्रिकेट ग्राउंड में भी पंजीकरण प्रक्रिया होनी है। एसोसिएशन के मुताबिक 5 व 6 सितम्बर को होने वाला यह पंजीकरण प्रक्रिया प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक संपन्न होगी। इच्छुक खिलाडियों को अपने साथ पंजीकरण के समय जन्म प्रमाणपत्र, एस.एस.सी. (हाई स्कूल) अथवा एच.एस.सी. (इण्टरमीडिएट) का प्रमाणपत्र, फोटोग्राफ संलग्न करना अनिवार्य होगा। इस प्रक्रिया में उत्तराखण्ड के मूल निवासी ही भाग ले सकेंगे। पंजीकरण के बाद 7, 8 एवं 9 सिंतबर को देहरादून, काशीपुर एवं रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) में प्राथमिक ट्रायल आयोजित होंगे। नौटियाल के मुताबिक प्रथम चरण में चयनित खिलाडियों को फाइनल ट्रायल 13 से 15 सितंबर तक तनुष क्रिकेट एकेडमी देहरादून के मैदान में आयोजित होगा।