देहरादून,गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने को लेकर भारतीय गौ क्रांति मंच द्वारा 9 सितंबर को देहरादून के परेड मैदान में गौ राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा महासंकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्यभर से गौभक्त यहां पहुंचेंगे। रिस्पना पुल के पास स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में गौक्रांति अग्रदूत संत गोपाल मणि जी महाराज ने कहा कि देश में विगत 72 वर्षों से गौहत्या बंदी की मांग की जा रही है, लेकिन देश की सरकार ने गौमाता को पशु मंत्रालय के अधीन रखा है। जबकि समस्त वेद, पुराण, उपनिषद कह रहे हैं कि गाय पशु नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस दिन गौमाता को राष्ट्रमाता संवैधानिक दर्जा इस देश में मिल जाएगा उसी दिन गौमाता पशु मंत्रालय से अलग हो जाएगी और गौहत्या बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने को 9 सितंबर को देहरादून में गौ राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा महासंकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के गौभक्त बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से उत्तराखंड सरकार से गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पारित कर केंद्र सरकार को भेजने का आह्वान किया जाएगा। इसकेे लिए भारतीय गौ क्रांति मंच के कार्यकर्ता सीएम, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर इस मांग से उन्हें अवगत कराया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में गौक्रांति मंच के संरक्षक व समाजसेवी मनोहर लाल जुयाल, बलवीर सिंह पंवार, अजयपाल सिंह रावत, शूरवीर सिंह, मीडिया प्रभारी डा. रामभूषण बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे।