उत्तराखंड में बढ़ते ड्रग माफियाओं के खिलाफ आज जनक्रांति विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित जैन व केंद्रीय महामंत्री सुरेश जैन के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के नौजवानों के बीच तेजी से बढ़ती चरस, गांजा, हीरोइन,स्मेक की लत की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने की माँग की।
मोर्चा ने कुछ पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर संदेह जताते हुए कहा कि उनके ड्रग माफियाओं की सांठ-गांठ के चलते पृथक राज्य की अवधारणा ख़त्म हो चली है व् समाज विरोधी ताकतें हमारी संस्कृति को बदरंग कर यहाँ के बेरोजगार युवाओं का भविष्य चौपट कर रहीं हैं।
मोर्चे ने अपनी 8 सूत्रीय माँग ज्ञापन के माध्यम से रखी जिसमें-
1. रक्त के विरुद्ध नौजवानों को जागृत करने के लिए शहरी व ग्रामीण स्तर पर सेमिनार आयोजित किए जाएं।
2. देहरादून सहित राज्य में चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जाए।
3.ड्रग माफियाओं का सफाया करने के लिए सामाजिक एवं राजनीतिक दलों से तालमेल स्थापित किए जाएं।
4.नशा मुक्ति केंद्रों के आधुनिकरण हेतु सरकार से आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए।
5.वरिष्ठ पुलिस अफसरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए ।
6. माफियाओं पर अंकुश लगाने हेतु थाने स्तर पर विशेष टीम बनाई जाए।
7. खुफिया तंत्र को मजबूत कर नारकोटिक विभाग को बलशाली बनाया जाए।
8. ड्रग माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।
ज्ञापन थाना कोतवाली में एस एस आई श्री राकेश भट्ट के मार्फत पुलिस महानिदेशक को भेजा गया ।
धरने में मुख्य रूप से श्याम सुंदर शर्मा, रविंद्र प्रधान, सोम प्रकाश मैठानी, राकेश शर्मा, रोहित रावत, प्रदीप कुकरेती, अंबुज शर्मा,विराट गुप्ता, रामलाल गौरव, प्रभात डेंड्रियाल, चंद्राकर भट्ट, निजाकत अली, जाहिद खान,प्रवीण तयाल, दिनेश कुमार,जी.आर.शर्मा, केतन सोनकर, कौशल डबराल, अनिल कुमार, ललित मोहन, अरुण भंडारी, सनी शर्मा, कमल गर्ग, निजाम अली, नजाकत अली, मुकेश मंगाई, सुशील सक्सेना, राजेश नाथ, अबरार खान, ब्रजमोहन डंगवाल, अंकित नेगी, नरेंद्र चंचल, नवनीत सेठी, नरेश मित्तल, राकेश दिलावरी, विनोद कश्यप, वीरेंद्र रावत, शक्ति कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में जनक्रांति विकास मोर्चा की योद्धा उपस्थित थे