विद्यालय में स्काउट एवं गाइड के 45 स्काउटर एवं गाडर ने स्वयं की पैकेट मनी और अपने आस-पास के लोगों से सम्पर्क कर यह राशि एकत्रित की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्काउट एवं गाइड्स की सम्पूर्ण टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपदा की आपदा की इस घड़ी में हम सब लोगों का दायित्व बनता है कि केरल के लोगों की सहायता के लिए बढ़-चढ़कर आगे आंए। इस अवसर पर मेडिकल सर्विस सेन्टर के डाॅ मुकेश सेमवाल ने राइंका रतूड़ा के शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि आपदा के दौरान लोग अपना आवश्यक सामान तो बचा लेते हैं, लेकिन बच्चों के पठन-पाठन सामग्री पर कोई ध्यान नहीं देता है, इसलिए बच्चों की मद्द करना आवश्यक है। इस अवसर पर राशिसं के पूर्व जिला मंत्री कुलदीप कण्डारी, वरिष्ठ प्रवक्ता ललित मोहन दरमोड़ा, शीशपाल पंवार, पूजा भण्डारी ने भी आपदा प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। भारत स्काउट एवं गाइड रतूड़ा के स्काउटर और गाइडर ने भी स्काउट मास्टर एसएस पंवार के निर्देशन में केरल बाढ़ पीड़ितों की मद्द के लिए पंद्रह हजार की धनराशि एकत्रित की, जिसे जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष से केरल भेजा जायेगा।
रुद्रप्रयाग, केरल बाढ़ पीड़ितों की मद्द के लिए राजकीय इण्टर कालेज रतूड़ा के स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष केरल को पन्द्रह हजार एक सौ रूपये का बैंक ड्राफ्ट जिलाधिकारी को सौंपा।
श्रद्धांजलि सभा में पीपी थपलियाल, बीएस नेगी, डीके नेगी, डीएस भण्डारी, डीपी पाण्डेय, दिनेश चन्द्र बिष्ट, आरसी चमोला, डीएस मिंगवाल, विजया भट्ट, डीएस बत्र्वाल, कैलाश चन्द्र वशिष्ट, प्रवीन भण्डारी, नीरज बिष्ट, बीरू लाल, बलवन्त लाल, सुमित्रा चैहन सहित कई शिक्षक कर्मचारी व छात्र-छात्रा उपस्थित थे। वहीं राइंका चोपड़ा की एनएसएस इकाई ने केरल बाढ़ पीड़ितों के सहयोग में 28 हजार की धनराशि एकत्र कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई। प्रधानाचार्य शीतला प्रसाद, एनएसएस प्रभारी चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, मनमोहन भट्ट की पहल पर विद्यालय परिवार ने धनराशि जमा कर राहत फण्ड में भेजी।