गत सप्ताह हुए सचिवालय संघ के चुनाव में मात्र 9 मतों से पराजित हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी ने चुनाव में हुई अनियमितताओं व फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए अपर मुख्य सचिव से चुनाव-प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
रतूड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया । बिना पहचान पत्र की जांच किये ही वोट डलवाये गए, जिन सदस्यों ने सदस्यता शुल्क भी नहीं जमा करवाया उनको भी मतदान इस प्रक्रिया का हिस्सा बना लिया गया। बहुत सारे लोग जो उस दिन अनुपस्थित थे उनके स्थान पर दूसरे लोगों ने दूसरे लोगों से वोटिंग करवाई गई जिस कारण उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा।
चुनाव के तुरंत बाद ही उन्होंने चुनाव अधिकारी को व्हट्स एप के माध्यम से इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए निवेदन भी किया था कि कृपया मेरे द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर जांच करने के पश्चात ही प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया जाए, किंतु उन्होंने मेरी शिकायत को अनसुना कर दिया जिस कारण अब मुझे अपर मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर निष्पक्ष जांच करवाने को कहना पड़ रहा है ।