देहरादून , 13 जनवरी 2021 को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया(एसएफआई) जिला कमेटी देहरादून ने लोहड़ी पर किसानों के राष्ट्रीय आह्वाहन पर काले कृषि कानूनों की प्रति जलाई ।
छात्र संगठन एसएफआई ने आज डीबीएस कॉलेज चौक पर किसानों के आह्वाहन पर किसान विरोधी कानूनों की प्रति जला कर किसान आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त की ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा ने कहाँ की जिन नीतियों के कारण गरीब छात्र शिक्षा से विमुख हो रहा है ठीक उन्ही नीतियों के कारण आज किसान सड़कों पर है केंद्र सरकार की कॉर्पोरेट परस्त नीतियों के कारण किसानी खतरे में है जिसके लिए छात्रों को किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए और इन नीतियों का विरोध करना चाहिए ।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव हिमांशु चौहान, जिला सहसचिव शैलेन्द्र परमार,सत्यम,अतुल,स्वाति, शीतल,शुभम,पूनम,दीपक ,विनीत,वंदना,देवेंद्र,इशिता,अमन कण्डारी,मोहित,प्रदीप,मनोज, अरविन्द, अंसुल, संदीप, अरविंद,राजेश चौहान, मोहित,आदि लोग मौजूद रहे।