नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंस्ट्स राइट्स (NAPSR) ने जरूरतमन्दों को कम्बल गाजर का हलवा व चाय बांट के किया नए साल का स्वागत ।

देहरादून : – जहां एक ओर पूरे विश्व मे नए साल के स्वागत की तैयारियां अपने अपने ढंग से की गई वही नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंस्ट्स राइट्स (NAPSR) की टीम ने नए वर्ष का स्वागत और पुराने वर्ष की विदाई अपनी टीम के साथ जरूरतमन्दों को कम्बल, गाजर का हलवा व चाय बांटकर करी टीम एनएपीएसआर की टीम ने तो जरूरतमन्दों के लिए सिर्फ कम्बलों

टीम मिशन केयर

कीव्यवस्था करी थी इसमे सोने पर सुहागा तब हुआ जब आकेश भट्ट जी और उनकी अर्धांग्नी श्रीमती वानी भट्ट जी बांटने के लिए गर्मागर्म गाजर का हलवा और चाय बाइक मे रख कर पहले से निर्धारित स्थान पंचायती मन्दिर पर पहुंच गए । एनएपीएसआर के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि पिछली 18 दिसम्बर से वह उनकी टीम के द्वारा जरूरतमन्दों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े, रजाई-गद्दे और अन्य सामग्री वितरण कर मिशन केयर चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अभी तक लगभग 350 से ज्यादा लोगों को कम्बल व अन्य सामग्री वितरण कर चुके हैं और यदि इसी प्रकार से समाज के बुद्धिजीवी जागरूक जनता का सहयोग और प्रेम मिलता रहा तो आगे भी इस मिशन को जारी रखेंगे । पंचायती मन्दिर से शुरू हुई नाइट राइड दून हॉस्पिटल, कचहरी प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन और सहारनपुर चौक होते हुए वापस पंचायती मन्दिर पहुंची टीम द्वारा जरूरतमन्दों को कम्बल के साथ गर्मागर्म गाजर का हलवा व चाय वितरण की गई ।

इस पुण्य कार्य मे अपना योगदान बीना शर्मा, रिया चौहान,कविता खान, वाणी भट्ट,अखिलेश पंवार , अकेश भट्ट ,सोमपाल सिंह ,राष्ट्रीय अध्यक्ष NAPSR आरिफ खान ने दिया ।

स्पैक्स(spces) ने किया शिक्षिकाओं का सम्मान

#NAPSR #नैशनल_एसोसिएशन_फॉर_पैरेंट्स_एंड_स्टूडेंस्ट्स_राइट्स #मिशन केयर