पुरोला, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को ज्ञापन देने जा रहे चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष जे पी पांडेय के साथ पुलिस अभद्रता को लेकर पुरोला क्षेत्र के आंदोलनकारियों में रोष है। बुधवार को संगठन पुरोला, मोरी इकाई के पदाधिकारियों ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए मुख्य बाजार में ढोल-नगाड़ों के साथ जूलूस प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। संगठन पदाधिकारियों ने दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी पीएस राणा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडेय आंदोलनकारियों की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान को मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने न केवल उन्हें रोका बल्कि मारपीट कर उन्हीं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया, जो आंदोलनकारियों का अपमान है। कहा कि आंदोलनकारियों की बदौलत ही आज उत्तराखंड राज्य है। उन्होंने राज्यपाल से पांडेय के खिलाफ दायर मुकदमा वापस लेने और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष कौशल विजल्वाण, दलवीर रावत, पृथ्वीराज कपूर, शोभाराम नौडियाल, राजेंद्र रावत, राधेकृष्ण उनियाल, मनमोहन चौहान, आशाराम, मार्कंणेय गैरोला, कन्हैया रावत, शूरपाल चौहान, दिलदास आदि मौजूद थे।