उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर लगाये भ्रस्टाचार और जीरो टॉलरेंस को लेकर आरोप
देहरादून।जनपद देहरादून में प्रेस को संबोधित करते हुये उत्तराखंड क्रान्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि भाजपानीत त्रिवेंद्र की सरकार भले जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है कि सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है।
आवासीय कॉलोनी बल्लूपुर खसरा नम्बर 104/1 जो विनय गोयल और बसंत विहार के भाजपा पार्षद की पत्नी के नाम बैनामा है। आवासीय भूखंड पर व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने जब इसकी शिकायत की तो उन्हें धमकाया जा रहा है। सरकार की शह पर भाजपा के विधायकों और नेताओं की खुली गुंडागर्दी चल रही है।
उन्होंने कहा कि उक्रांद भाजपा के जीरो टॉलरेंस की पोल को जनता के बीच ले जाकर उजागर करेगा। दल आगमी विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों पर दमदार तरीके से लड़ेगा। साथ ही क्षैत्रीय ताकतों एवम संगठनों को साथ मे लेकर चलेगा। उन्होंने कहा कि दल में पुराने साथियों की वाफिसी करायी जायेगी। जिसके लिये वरिष्ठ नेताओं की एक कमेठी प्रयास करेगी।
उत्तराखंड क्रान्ति दल किसानों के द्वारा किये जा रहे आंदोलन का दल समर्थन करता है। प्रेस वार्ता में सुरेंद्र सिंह पांगती, सुनील ध्यानी, पी सी थपलियाल,सुरेंद्र कुमार,प्रमिला रावत,समीर मुंडेपी,शिवप्रसाद सेमवाल,बृजमोहन सिंह सजवाण आदि उपस्थित रहे!
#यूकेडी