उत्तरकाशी,  रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का दो दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जिलाधिकारी डॉ. आशीष चैहान के आश्वासन पर स्थगित हो गया। महाविद्यालय का बंद मुख्य गेट खुल गया।

महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य चैहान और छात्र नेता अमरीकन पुरी ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी को महाविद्यालय में स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यमुक्त न करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। कहा जब तक महाविद्यालय में स्थानांतरित शिक्षकों के स्थान पर दूसरे शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होगी, तब तक यह शिक्षक महाविद्यालय से कार्यमुक्त नहीं होंगे, जिसके चलते उन्होंने अपना धरना स्थगित कर दिया।