देहरादून, कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के राज्य प्रभारी रविन्द्र सिंह के देहरादून आगमन पर स्वागत उनका किया गया।  बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ओबीसी के जनसंख्या में वृद्धि हुई है। कांग्रेस के शासन काल में राज्य के कई समुदायों को ओबीसी में शामिल किया गया लेकिन राज्य में आरक्षण का अनुपात अब भी 14 प्रतिशत ही है। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग राज्य में इस आरक्षण को 27 प्रतिशत करवाने के लिए संघर्ष करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में इस मांग को शामिल करने का प्रयास होगा। डोभाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में ओबीसी के प्रमाणपत्र को रिन्यू करने की सीमा तीन वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष की जानी चाहिए। डोभाल ने कार्यकार्ताओं को भरोषा दिलाया कि एक माह के अन्दर वह प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी का स्वरूप तय कर लेंगे।

प्रदेश प्रभारी रविन्द्र सिंह ने कहा कि लोकसभा के चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग अभी से जुट जाए एवं बूथ स्तर तक जनता को कांग्रेस की उपलब्धियों से अवगत कराये।
बैठक को कांग्रेस के उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा, यामीन अंसारी, आई0टी0 विभाग अध्यक्ष अमरजीत सिंह, पीसीसी सदस्य हरिमोहन नेगी, हाजी अमीर हसन ने संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला पंचायत सदस्य अमेन्द्र बिष्ट ने किया। बैठक में अजवीन पंवार, जसपाल सिंह परमार, पार्षद चरणजीत कौशल, अजय रमोला, हिमांशु रावत, केदार रावत, मनमोहन रावत, अजय भण्डारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।