रूद्रपुर, कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयी महिला हैंडबाॅल प्रतियोगिता के पफाइनल मैच में बागेश्वर महाविद्यालय की टीम ने हल्द्वानी महाविद्यालय की टीम को पराजित कर ट्रापफी पर कब्जा किया। पुलिस लाईन में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में हल्द्वानी, काशीपुर, बागेश्वर, अल्मोड़ा ,पिथैरागढ़ आदि महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पफाईनल मैच हल्द्वानी और बागेश्वर के मय हुआ। जिसमें बागेश्वर की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में हल्द्वानी की टीम को 4-3 से पराजित किया। मुख्य अतिथि एसएसपी डा. सदानंद दाते ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें आशि र्वाद दिया और विजेता व उपविजेता खिला ड़ियों को सम्मानित किया। कुमाऊं विश्व विद्यालय के क्रीड़ा अध्किारी डा. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि विश्व विद्यालय खेल विभाग द्वारा समय समय पर कई खेल प्रतियोगितायें आयोजित कर प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का मौका देता है। विश्व विद्यालय के कई खिलाड़ी खेलों में राज्य का नाम रोशन कर चुके हैं। इस दौरान प्रो.अमित सचदेवा, डा. पुष्कर गौड़, ध्र्मेंद्र बोरा, लोकेश पांडे, रघुरावत, सुरजीत पंवार, शिवराज सिंह राणा, दीप चंद्र पंत, भुपेश दुम्का,नितीश, राजेंद्र, ध्ीरज चैध्री, भुवन सनवाल, मंगत, रजत, मुकेश, अरूण आदि मौजूद थे।