उत्तरकाशी,  चिन्यालीसौड़ ब्लाक के दिचली पट्टी के गांवों में कई ग्रामीण बुखार से ग्रसित हैं। पिछले 18 दिनों में दिचली पट्टी में बुखार के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद नौटियाल के निर्देश पर चिन्यालीसौड़ सीएचसी से चिकित्सकों की टीम इन गांवों के लिए रवाना हुई। इस टीम ने क्यारी गांव, जगड़गांव, दिचली, कवागढ़ी गांव में बुखार से ग्रसित लोगों की जांच की। इसके साथ ही टीम ने लोगों को सलाह दी कि बुखार होने पर सीधे चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचे। जिससे कोई घटना न घटे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद नौटियाल ने बताया कि बुधवार देर शाम तक टीम लौटी नहीं। लेकिन सूचना के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है।