देहरादून, वित्त मंत्री प्रकाश पन्त से विधानसभा सभाकक्ष में माॅरीशस से आये विशेष प्रतिनिधि मण्डल ने शिष्टाचार भेंट की, इस अवसर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी उपस्थित रहे।
माॅरीशस का 16 सदस्सीय प्रतिनिधि मण्डल पहली बार चार धाम यात्रा पर भारत खासकर उत्तराखण्ड आया है। विगत दिनों, अपनी माॅरीशस यात्रा में वित्त मंत्री इन लोगों से मिले थे और उस समय माॅरीशस वासियों ने भारत से गये सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया था। मंत्री ने माॅरीशस से आये प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत किया और उन्हें उपहार भेंट किये। मंत्री ने चारधाम यात्रा के विषय में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। मंत्री ने उन्हें बताया कि उत्तरकाशी को उत्तर की काशी कहा जाता है और यहां पर भगवान भेलेनाथ का काशीविश्वनाथ मंदिर है जहां सतयुग का त्रिशूल विद्यमान है। साथ ही मंत्री ने यमुनोत्री, गंगोत्री, केदार और बद्रीनाथ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रतिनिधि मण्डल के प्रमुख प्रकाश राम ध्यानी ने बताया कि हम लोग माॅरीशस में चार धाम के बारे में विस्तार से प्रचार-प्रसार करेंगे जिसके लिए हम यहां से पूरी जानकारी लेकर शूटिंग करेंगे। मंत्री ने चारधाम से संबंधित सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर माॅरीशस से आये प्रतिनिधि मण्डल का सहयोग करने के निर्देश दिये। अपने स्वागत से अभिभूत प्रतिनिधि मण्डल ने मंत्री का आभार प्रकट किया और भारतीय अतिथि सत्कार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर माॅरीशस से आये प्रतिनिधि मण्डल में एमबीडी न्यूज चैनल माॅरीशस के मुख्य प्रोड्यूसर डिक बुडना, भोजपुरी चैनल माॅरीशस के मुख्य कार्यकारी धर्म ननका, पत्रकार करुणा लल्लू, कैमरामैन श्याम बिहारी, प्रकाश राम ध्यानी, आचार्य सुखलाल, नपुल, ज्योति, बैजनाथ, बिडोई, नारायण आदि लोग शामिल थे।