देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्म नीति लागू होने के बाद से वर्तमान समय तक काफी सकारात्मक परिणाम सामने आये है।
साथ ही राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तराखण्ड को अब बाॅलीबुड में एक नये उभरते हुए फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में देखा जाने लगा है। राज्य सरकार द्वारा शूटिंग शुल्क को पूर्णतयः समाप्त कर दिया गया है, अब कोई भी फिल्म निर्माता/निर्देशक बिना शूटिंग शुल्क के राज्य में फिल्मों की शूटिंग कर सकता है। मुख्यमंत्री ने अभिनेत्री श्रीमती हिमानी शिवपुरी से देहरादून में अक्टूबर में आयोजित होने वाले इंवेस्टर्स समिट में सम्मिलित होने की अपेक्षा की। अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने फिल्म निर्माताओं को राज्य में दी जा रही सुविधाओं के प्रति मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य फिल्मांकन के अनुकूल है। राज्य सरकार द्वारा फिल्मांकन के लिए फिल्म निर्माताओं को दी जा रही सुविधाओं से यहां फिल्मांकन के प्रति आकर्षण बढ़ेगा तथा इससे देश व दुनिया में उत्तराखण्ड को नई पहचान मिलेगी।