Apple ने iPhone 12 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। एप्पल 12 सीरीज का लोगों को काफी इंतजार था जिसे एप्पल ने एक वर्जु्अल इवेंट में खत्म कर दिया। iPhone 12 सीरीज़ में iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं। 12 मिनी नई सीरीज़ का सबसे छोटा और सबसे सस्ता मॉडल है। वहीं, आईफोन 12 प्रो मैक्स सबसे पावरफुल और सबसे महंगा। 2020 के आईफोन लाइनअप में सभी चार मॉडल 5G सपोर्ट के साथ आते हैं और यह Apple के ए14 बायोनिक चिप पर काम करते हैं। आइये जानते हैं इन फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max के स्पेसिफिकेशन
– आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स आईओएस 14 पर चलते हैं और सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आते हैं।
– नए मॉडल ए14 बायोनिक चिपसेट पर काम करते हैं.
– iPhone 12 सीरीज़ 5G सपोर्ट के साथ आता है।
– iPhone 12 mini 5.4 इंच साइज़ में आता है, जबकि iPhone 12 और iPhone 12 Pro समान 6.1-इंच स्क्रीन साइज़ से लैस आते हैं। सबसे बड़ा और हाई-एंड वेरिएंट iPhone 12 Pro Max है, जिसमें 6.7-इंच डिस्प्ले मिलता है।
– कैमरे की बात करें तो आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 में 12-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे हैं, जिनमें क्रमशः एफ/1.6 अपर्चर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ एक वाइड-एंगल और अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर शामिल है।
– वहीं, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक वाइड एंगल (एफ/1.6), अल्ट्रा-वाइड (एफ/2.4) और एक अतिरिक्त टेलीफोटो (प्रो में एफ/2.0 और प्रो मैक्स में एफ/2.2) शामिल है। इनमें लो लाइट (और नाइट-मोड पोर्ट्रेट्स) में बेहतर ऑटोफोकस, बेहतर फोटोग्राफी और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के लिए LiDAR स्कैनर शामिल है। आईफोन 12 प्रो मैक्स में 47 प्रतिशत बड़ा वाइड कैमरा सेंसर भी है। प्रो वेरिएंट 4x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करता है, जबकि आईफोन 12 प्रो मैक्स टेलीफोटो सेंसर के साथ 5x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करता है।
– बैटरी की बात करें तो iPhone 12 mini के लिए दावा किया जा रहा है कि यह फोन 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है, जबकि iPhone 12 और iPhone 12 Pro में 17 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। iPhone 12 Pro Max में “आईफोन में मिलने वाली सबसे लंबी बैटरी लाइफ” यानी कि 20 घंटों का वीडियो प्लेबैक मिलने का दावा है।
– कंपनी आईफोन 12 मिनी को दुनिया का सबसे छोटा, सबसे हल्का और सबसे पतला 5G स्मार्टफोन कह रही है।
– लेटेस्ट iPhone सीरीज़ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आती है।
iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max की कीमत
भारत में फोन की कीमत आईफोन 11 के लॉन्च की कीमत के समय की ही रखी गई है। भारत में iPhone 12 Mini के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है, जबकि इसके 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,900 रुपये और टॉप-एंड 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 84,900 रुपये है। दूसरी ओर, iPhone 12 के 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 79,900 रुपये, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 94,900 रुपये है। हालांकि, iPhone 12 Pro का बेस वेरिएंट 1,19,900 रुपये का है जिसमें 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जबकि इसके 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत क्रमशः 1,29,900 रुपये और 1,49,900 रुपये है। iPhone 12 Pro Max सबसे महंगा मॉडल है, जिसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256 जीबी विकल्प की कीमत 1,39,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये है।
#prices_and_features_of_latest_iphone #apple_i_phone