रूद्रपुर, भाजपा सरकार द्वारा नजूल मालिन बस्तियो मे बैठे लोगो को उजाडने एंव इन लोगो को चुनाव लडने से रोकने के सम्बन्धी निर्णय के खिलाफ काग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का राजीव नगर मे वार्ड 16 मे पुतला फूकां और काग्रेस कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियो के िखलाफ जमकर नारेबाजी की।

 पूर्व पालिका अध्यक्षा मीना शर्मा ने कहा कि मालिन बस्तीयो मे रहने वाले लोगो के लिये उत्तराखण्ड सरकार का असली चरित्र उजागर हो गया हैं। यह सरकार न केवल पूजीपतियो की सह पर नजूल बस्तियो को उजाडने जैसा घिनोना कृत्य किया जा रहा है। बल्कि गरीबो की बात करने वाले गरीब जनता को उसके मूल अधिकारों से बचित करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन मलिन बस्तीयो मे रहने वाले लोग अतिक्रमणकारी लोग नही है। इस दौरान काग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री हिमाशु गाबा ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र रावत पर हिटलरशाही एंव मालिनबस्तियो के लोगेा के लोकत्रत्रिक अधिकारो को छिनने वाला क्रुर व्यत्तिफ बताया। सरकार के इस निर्णय से उत्तराखण्ड के 500 से अधिक मालिन बस्तियो मे रहने वाले लोगो के लोक तात्रिक अधिकारो को न केवल छिना जा रहा है। बल्कि उन बस्तियो मे रहने वाले लोगो के द्वारा चुने जाने वाले प्रतिनिधित्व को खत्म किया जा रहा है।
   इस मौके पर पूर्व पार्षद ललित मिगलानी, कालीचरन, नदीम खान, सुमित छाबडा,  अशोक मण्डल, जयदेव मदक, सुरजीत मजूमदार, रमेश तारपदार, विकास विश्वास, भरत सिकदार, विधान सरकार, हिमाशु राय, शंकरदास, भरत , फूलमाला, सीपाली अधिकारी, अनिमा विश्वास, अमित दीती मल्लिक, रेनू बाला, रेनू मण्डल, नैनतारा आदि थे।