हाथरस गैंगरेप काण्ड के बाद पीड़िता का शव रात में जलाये जाने से आक्रोश
पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी से बदसलूकी पर गुस्सा

हाथरस गैंग रेप कांड की पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा पुलिस के माध्यम से कराई गई बदसलूकी धक्का-मुक्की और सड़क पर गिराए जाने से आक्रोशित राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ताओं ने आज आईएसबीटी चौक पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का पुतला फूंका.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ता संगठन के कैंप कार्यालय पर सुबह 11:30 बजे एकत्र हुए. वहां से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का पुतला लेकर कार्यकर्ता *योगी सरकार को बर्खास्त*, मनीषा हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं. योगी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी* नारेबाजी करते हुए आईएसबीटी चौक पर पहुंचे और वहां पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विरुद्ध जबरदस्त प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने के बाद राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया जो धू धू कर जल उठा. इसके बाद भी कार्यकर्ता जबरदस्त नारेबाजी करते रहे।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के साथ जिस प्रकार का व्यवहार उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने किया और उसकी मृत्यु होने के पश्चात जिस प्रकार रात को 2:30 बजे हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के विरुद्ध उसके शरीर को परिजनों को ना सौंप कर जला दिया गया, यह बिना उच्च स्तरीय आदेश के करना संभव नहीं था.
इसके बाद पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी के इशारे पर बदसलूकी की है यह सहन करने योग्य नहीं है इस हरकत से पूरे देश का कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित है और राहुल प्रियंका गांधी सेना इस जंग को सड़कों पर लड़ेगी. किसी पीड़ित से मिलने से किसी को रोकने का हक किसी को भी नहीं है. राहुल प्रियंका गांधी सेना की लड़ाई योगी सरकार की बर्खास्तगी पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी और अत्याचारों के खिलाफ कार्यवाही तक लगातार जारी रहेगी और आज इसकी शुरुआत पुतला फूंक कर की गई है.
पुतला फूंकने के कार्यक्रम के बाद राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ताओं ने वापस राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यालय पहुंचकर गांधी जयंती के अवसर पर स्वर्गीय महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की.
इस मौके पर राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल के साथ तौफीक खान प्रदेश उपाध्यक्ष, सईद जमाल प्रदेश सचिव और दीपक राही प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, कुलदीप भूषण प्रदेश सचिव, संजय रावत प्रदेश सचिव संजय, सुनील बहुगुणा जिला अध्यक्ष परवा दून, महानगर अध्यक्ष श्री उमेश कुमार, प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ तरुण भारद्वाज, सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमती जया भारद्वाज, युवा नगर अध्यक्ष हेमंत उपरेती, महानगर महामंत्री श्री रब्बान मलिक, जिला महामंत्री रामकिशन, जिला महामंत्री इमरान हुसैन, श्री प्रभाकर अधिवक्ता नगर अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, श्री दलजीत सिंह अधिवक्ता, तनवीर हुसैन, नीरज त्यागी, श्रीमती सुनीता राठौर, श्री आजम खान, श्री मुस्ताक अहमद सहित अनेकों कार्यकर्ता इस आक्रोश प्रदर्शन में शामिल रहे।

 

#rahulpriyankagandhisena #राहुलप्रियंकागाँधीसेना