देहरादून – उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच ने आज यहां शहीद स्थल पर शहीदों के सपने के रूप में आवाज दो हम एक हैं के नारे को धरातल पर साकार करने का संकल्प लेते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर शहीदों का सपना साकार होना कितना जरूरी विषय पर खुली विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जवाबदेही के लिए एकता को जरूरी बताते हुए सभी कार्मिक संघो के शीर्ष स्तर पर एक सर्वमान्य महासंघ स्थापित किए जाने पर बल दिया गया । एकता मंच द्वारा जवाबदेही के सवाल को लेकर गंगोत्री के जलकलश के साथ 30 अगस्त को अल्मोड़ा स्थित गोलज्यू के मन्दिर से निकाली गई एकता यात्रा का समापन दो अक्टूबर को रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल पर होगा ।
एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य हासिल करने के लिए अपनी नौकरी को दांव में लगाकर 94 दिन तक सड़कों में संघर्ष करने वाले कार्मिक आज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं । कहा कि इस निराशा और उपेक्षापूर्ण स्थिति के लिए सरकार तो जिम्मेदार है ही लेकिन कार्मिक संघ भी कम जिम्मेदार नहीं हैं । सभी वक्ताओं ने एकता मंच द्वारा जवाबदेही के सवाल को लेकर निकाली गई एकता यात्रा का स्वागत करते हुए सभी संघों से अपने वजूद के लिए एक मंच पर आने की अपील की । वक्ताओं ने कहा कि राज्य के समूचे कार्मिक समुदाय की हार्दिक इच्छा है कि शहीदों की26वीं बरसी के मौके पर रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल में इस एकता यात्रा का समापन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के कर कमलों से हो । वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड से हड़ताली प्रदेश का तमगा हटाने की बात मुख्यमंत्री कई बार सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं ऐसे में इसके लिए जवाबदेही तय करने की ऐतिहासिक घोषणा कर देते हैं तो गोलज्यू के जयकारे के साथ ही सरकार के जयकारे की भी गूंज उठेगी ।तय हुआ कि कार्मिकों की इस इच्छा को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा ।इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष नन्दकिशोर त्रिपाठी, सचिवालय संघ के पूर्व महासचिव प्रदीप पपनै, निगम अधिकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुंसाई, महासचिव बी०एस०रावत, रामचंद्र रतूड़ी, प्रेम सिंह रावत, जिला विकास कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल बांगा, मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन रूद्रप्रयाग के महासचिव मानवीरेन्द्र सिंह बर्त्वाल, यशपाल सिंह, मोहन सिंह, अनुराग नौटियाल, आदि ने सम्बोधित किया ।
एकता यात्रा कल सुबह रामपुर तिराहा के लिए रवाना होगी ।
#कार्मिकएकतामंच #karmikaiktamanch# गोल्ज्यूदेवता #goludevta,