अल्मोड़ा, अल्मोड़ा पुलिस ने एक अंर्ताराज्य वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 27 चोरी के वाहनांे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के बाद गिरोह के मुख्य सरगना को भी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियांे के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार एसओजी अल्मोड़ा को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर  एसओजी व पुलिस टीम ने’अतिकुर रहमान’ पुत्र रहमत अली निवासी सरना गार्डन धोबी मौहल्ला रानीखेत के कब्जे से  04 कार 06 स्कूटी (कुल 10) वाहन जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई थी बरामद की।’अतिकुर रहमान ने पूछताछ में बताया कि उसका बहनोई अमजद खान निवासी कबीर नगर सहादरा दिल्ली से वाहन चुराकर अतिकुर रहमान को रामपुर उ0प्र0 में देता था और अतिकुर रहमान इन वाहनों को लाकर रानीखेत में बेचता है।’  

 आरोपी अतिकुर रहमान से गहनतापूर्वक पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से अन्य 07 स्कूटी बरामद की गई। इस मामले में ’विवेचना के दौरान प्रकाश में आये  राकेश पाठक उर्फ राजू’ निवासी गनियाद्योली तहसील रानीखेत को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही  रानीखेत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से ’अन्य 06 स्कूटी बरामद’ की गई। सभी अरोपियांे से पूछताछ मंे पुलिस को मुख्य सरगना की जानकारी प्राप्त हो गयी। उसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ’वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना अमजद खान’ पुत्र नवाब खान, निवासी- मकान न0- बी 62, गली नम्बर-01, कबीर नगर, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है।