19 सितंबर 2018 अल्मोड़ा स्थित न्याय के प्रतीक गोलज्यू के मंदिर में विकास के लिए जवाबदेही हेतु लगाई गई फरियाद पर शीघ्र सुनवाई हेतु निकाली गई जन जागरण यात्रा के तहत गंगोत्री से जल कलश के साथ दिनांक 30.8. 2020 को अल्मोड़ा से निकाली गई एकता यात्रा विभिन्न जनपदों से होते हुए आज देहरादून स्थित सचिवालय के मुख्य द्वार (देखने के लिए यहाँ क्लिक करें) पर पहुंची . मंच के अध्यक्ष श्री रमेश चंद पांडे ने बताया कि समस्त जनपद के कार्मिकों ने एकता यात्रा का स्वागत करते हुए उक्त विषय पर पूर्ण समर्थन दिया।
एकता मंच द्वारा राज्य के विकास के लिए हड़ताल के कारणों की समीक्षा करते हुए जवाबदेही सुनिश्चित किए जाने के साथ ही बेवजह रोकी गई पंक्ति के मामलों में भी जवाबदेही तय की जाने की मांग की प्रति सरकार की उपेक्षा से खिन्न होकर समस्त फरियाद मंदिर में लगाई गई थी। दिनांक 19.3.2020 को मंदिर में लगाई गई जागर में गोलज्यू के डंगरिया द्वारा उक्त फरियाद के पूरा नहीं होने पर राज्य में उथल-पुथल होने के संबंध में आगाह किया था। बेवजह रोकी गई पदोन्नति के मामलों में ऑडिट विभाग का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एकता मंच राज्य में शांति और व्यवस्था के अनुरूप कार्य की अपेक्षा करता है और इस संवेदनशील और गंभीर विषय पर शासन को सौहार्दपूर्ण वार्ता में महत्वपूर्ण सुझाव देना चाहता है।

 

#कार्मिकएकतामंच #karmikaiktamanch #गोल्ज्यूदेवता #goludevta