देहरादून,  ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ के अन्तर्गत ‘‘ स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के तहत आज  जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन के नेतृत्व में कलैक्ट्रेट परिसर में स्थित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।     जिलाधिकारी ने कहा कि अपने आसपास के स्थान एवं शहर को साफ सुथरा रखना सभी की जिम्मेदारी है जिसके लिए सभी लोगों को इस कार्य में अपना अहम योगदान देना होगा तभी हम जनपद एवं शहर को को साफ-सुथरा रख पायेंगे। उन्होंने कलैक्टेªट परिसर में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी अधिकारियों/ कार्मिकों तथा परिसर में आने वाले आगन्तुकों एवं सभी जनपदवासियों से एक जिम्मेदार नागरिक की भांति कलैक्टेªट परिसर, शहर एवं अपने आसपास के स्थानों को साफ-सुथरा रखने में अपना योगदान देनें की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने नगर निगम को कलैक्टेर परिसर में चिन्हित स्थानों पर कूड़ादान रखने तथा प्रतिदिन कूड़े का उठान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कलैक्टेªट परिसर स्थित सभी कार्यालयों को अपना कूड़ा निर्धारित स्थानों पर रखे कूड़ादान में डालने हेतु कार्मिकों को निर्देशित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न कार्यालयों में जो निष्प्रोज्य सामान है उसे तुरन्त नीलाम कर दिया जाय, जिससे की उस जगह का उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने सयंुक्त कार्यालय के छत पर बने टीन शैड का भी निरीक्षण किया तथा वहां पड़े सामान/रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिये तथा जगह का पूर्ण उपयोग करने हेतु बन्द करने तथा उसमें रिकार्ड सुव्यवस्थित रखने को कहा। उन्होंने परिसर सौन्दर्यीकरण हेतु विभिन्न स्थानों पर गमले लगाने तथा रजिस्ट्रार आफिस के सामने पिलखन के पेड़ के आसपास बैंच लगाने के निर्देश दिये। उन्होनें परिसर में रैन हार्वेस्टिंग का कार्य कर रहे ठेकेदार को कार्य के पश्चात मलबा हटाने तथा स्थान का समतलीकरण करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने कलैक्टर परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर परिसर की सफाई की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी मीनाक्षी पटवाल, सहित कलैक्टेर परिसर स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।