SP Balasubramanian

मौत से क्या डरना उसे तो आना है 

दो दिन की है जिंदगी, हमें अपना फर्ज निभाना है 

74 साल के सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे कोरोनावायरस संक्रमण से जूझ रहे थे। इस बात की जानकारी उनके बेटे चरण एसपी और एमजीएम हॉस्पिटल ने दी। 5 अगस्त को हॉस्पिटल में एडमिट हुए बालू की हालत 48 घंटों से बेहद नाजुक बनी हुई थी और वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे।

पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित बालासुब्रमण्यम ने 6 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने गाए। बॉलीवुड में कमल हासन, संजय दत्त और सलमान खान की रोमांटिक फिल्मों के सबसे लोकप्रिय गाने एसपी ने ही गाए हैं। इनमें सागर, एक-दूजे के लिए, साजन, मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन सबसे ऊपर है।

आखिरी बार 5 अगस्त को फैन्स को मैसेज दिया था

एसपी इंस्टाग्राम पर 5 अगस्त को आखिरी बार फैन्स से रूबरू हुए थे। एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कहा था, “दो-तीन दिनों से मुझे थोड़ी परेशानी हो रही थी। सर्दी और बुखार भी था। मैं इसे आसानी से नहीं लेना चाहता था। जब जांच करवाने के लिए अस्पताल गया तो डॉक्टरों ने कहा कि यह कोरोना का हल्का मामला है। उन्होंने मुझे घर पर रहने और दवा लेने के लिए कहा। लेकिन, मैं ऐसा नहीं करना चाहता था क्योंकि मेरा परिवार बहुत चिंतित है। मैं अस्पताल में भर्ती हो गया। दो दिनों में मैं ठीक हो जाऊंगा। मैं यहां आराम करने के लिए आया हूं, इसलिए आप सभी का कॉल नहीं रिसीव कर सकता। मेरी चिंता के लिए धन्यवाद।”

बालू से जुड़ीं कुछ खास बातें

एसपी का पूरा नाम श्रीपति पंडितराध्युला बालासुब्रमण्यम है। उनका जन्म 4 जून, 1946 को नेल्लौर,आंध्र प्रदेश में हुआ था। 15 दिसंबर, 1966 में उन्होंने बतौर प्लेबैक सिंगर तेलुगू फिल्म श्री श्री श्री मर्यादा रामन्ना से डेब्यू किया था।
एसपी को 1980 में आई फिल्म संकराभारनाम से अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली। इस फिल्म में सिंगिंग के लिए उन्हें अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिला था।
1969 में बाला को अपना पहला तमिल गाना एयर्कई एन्नुम इलाया कन्नी रिकॉर्ड करने का मौका मिला। इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार जैमिनी गणेशन नजर आए थे।
येसुदास के बाद एसपी बेस्ट मेल सिंगर का नेशनल अवॉर्ड जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। येसुदास ने जहां अपने शानदार करियर के दौरान 8 नेशनल अवॉर्ड जीते वहीं एसपी भी चार भिन्न भाषाओं में 6 नेशनल अवॉर्ड जीते।
उन्होंने 50 साल के सिंगिंग करियर में तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में 40,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। बाला ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी भाषा की 40 से ज्यादा फिल्मों में म्यूजिक डायरेक्टर का काम भी किया।
उन्हें भारत सरकार द्वारा 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण से भी नवाजा जा चुका है

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके निधन से भारतीय संगीत ने एक सुरीली आवाज खो दी जिन्हें उनके असंख्य प्रशंसक ‘गायकी का चांद’ कहते थे। राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन से भारतीय संगीत ने एक बेहद सुरीली आवाज खो दी। उन्हें उनके प्रशंसक उन्हें गायकी का चांद कहते थे। उन्हें पद्म भूषण सहित कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।’’

 

पीएम ने कहा सांस्कृतिक दुनिया गरीब हो गई

पीएम मोदी ने एसपीबी के निधन पर ट्वीट किया- एसपी बालासुब्रमण्यम के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के साथ ही हमारी सांस्कृतिक दुनिया और गरीब हो गई। भारत के हर घर का जाना-पहचाना नाम, उनकी मधुर आवाज और संगीत ने दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। दुख की इस घड़ी में, मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।

साथ में कई गाने गा चुकीं लताजी ने दी श्रद्धांजलि

लताजी ने दी श्रद्धांजलि

कमल हसन का ट्वीट

कमल ने तमिल में दी अपनी श्रद्धांजलि

कमल ने तमिल में अपनी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- यह मेरे लिए एक आशीर्वाद है कि अन्नैया S.P.B लंबे समय तक मेरी आवाज के रूप में रही। वह सात पीढ़ियों के दिलो-दिमाग में बसे रहेंगे।

गिनीज़ रिकॉर्ड

तेलुगु में आई सागर संगमम, स्वाति मुथ्यम और रुद्रवीणा जैसी फ़िल्मों से उन्होंने अपनी गायकी को और निखारा और शास्त्रीय शैली में प्रयोग भी किया.
60 के दशक से गाते आ रहे एसपी बालासुब्रमण्यम 74 साल की उम्र तक सक्रिय बने रहे.
एसपी बालासुब्रमण्यम के बारे में ये मशहूर है कि उन्होंने एक दिन में 21 कन्नड़ गाने गाकर रिकॉर्ड बनाया था.
और ये भी दावा किया जाता है कि सबसे ज़्यादा गाना गाने का गिनीज़ रिकॉर्ड ( क़रीब 40000) भी उनके नाम हैं. लेकिन ख़ुद एसपी बालासुब्रमण्यम ने 2016 में कहा था कि अब तो वो ख़ुद भी गिनती भूल चुके हैं.

 इन गानों में हमेशा जिंदा रहेगी आवाज

दिल दीवाना – Dil Deewana Lyrical – S.P. Balasubrahmanyam
ये हसीं वादियां -Yeh Haseen Waadiyaan – S.P. Balasubrahmanyam
मुझे से जुदा होकर – Mujhse Juda Hokar- S. P. Balasubramaniam Best Hindi Song
हम बने तुम बने एक दूजे के लिए – Hum Bane Tum Bane Ek Duje Ke Liye – S. P. Balasubrahmanyam
दीदी तेरा देवर दीवाना – Didi Tera Devar Deewana – S. P. Balasubramaniam’s Hit Song
सागर से गहरा है प्यार हमारा – Sagar Se Gehra Hai Pyar Hamara – S.P. Balasubrahmanyam
ओ सजन बीत ना जाए सावन – O Sajan Beet Na Jaye Sawan – S. P. Balasubrahmanyam
कबूतर जा जा – Kabootar Ja Ja Ja – S P Balasubramaniam
बहुत प्यार करते हैं – Bahut Pyar Karte Hain
ये मौसम का जादू है मितवा – Yeh Mausam Ka Jaadu Hai Mitwa – S P Balasubramaniam Hindi Song
जूते दो पैसे लो – Joote Do, Paise Lo – S.P. Balasubrahmaniam
देखा है पहली बार – Dekha Hai Pehli Bar (HD) – Sp BalaSubramaniam
चेन्नई एक्सप्रेस – Chennai Express – S.P. Balasubrahmanyam
तेरे मेरे बीच में – Tere Mere Beech Mein (Sad) Video Song – S. P. B Classic Romantic Song
आजा शाम होने आई- Aaja Sham Hone Aayi Video Song – S. P. B & Lata
मेरे रंग में रंगने वाली-Mere Rang Me Rangne Wali

 

#एसपीबालासुब्रमण्यम  #spbalasubramanian