रूद्रपुर, जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए जनपद मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 70 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा उन्हे आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री मोबाईल एप व समाधान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित गति से समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने, राशन कार्ड बनवाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, मार्ग बनवाने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी। जन सुनवाई दिवस में अली अहमद नि0 मौ0 श्यामनगर द्वारा आरसीसी रोड मे अवैध कब्जा तथा नगर पंचायत की रोड पर अवैध गैट बनाने, सुखदेव सिह ब्लाक अध्यक्ष बाजपुर द्वारा खमरिया नरखेडा पीडब्लडी मार्ग की जांच, शारदा निवासी राठौर कालौनी भदईपुरा रूद्रपुर द्वारा दहेज उत्पीडन के संबंध में, कान्ता प्रसाद एडवोकेट नजदीक अटरिया मंदिर जगतपुरा रूद्रपुर द्वारा कॉलोनाइजरो द्वारा मूल भूत सुविधाये उपलब्ध न कराये जाने, नरेन्द्र सिंह एवं समस्त ग्रामवासी कचनालगाजी काशीपुर द्वारा वर्ग-4 की भूमि वर्ग-1क में विनियमतिकरण के संबध में, मुकेश रस्तागी देव ज्वैलर्स भूतबंगला वार्ड न0-6 रूद्रपुर द्वारा धोखाधडी कर मकान कब्जा करने, गौरंग सरकार निवासी लालपुर रूर्द्रपुर द्वारा शौचालय की स्वीकृत धनराशि दिलाये जाने, अमरनाथ एवं समस्त ग्रामवासी ग्रांम अलखदेवी गदरपुर द्वारा दूषित पानी की निकासी के प्रबन्ध किये जाने आदि से सम्बन्धित थे। जनसुनवाई दिवस में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल व उत्तम सिंह चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्टð, एसई लोनिवि जीसी विश्वकर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डां0 अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।