अखिल भारतीय डाक विभाग की भर्ती प्रक्रिया में प्रधान डाकघर चमोली के 95 फ़ीसदी डाक वितरक बिहार व झारखंड के अभ्यर्थी आने का उत्तराखंड राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष नवनीत गुसाई ने कड़ा विरोध किया है।

अध्यक्ष ने यह भी बताया कि आगामी 6 सितंबर (कल) रविवार को शाहिद स्मारक (कचहरी परिसर) में प्रातः 11 बजे एक बैठक उत्तराखंड आंदोलनकारी सयुंक्त परिषद द्वारा आहूत की गई है जिसमें अन्य मुद्दों के अतिरिक्त संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन का विस्तार कुछ सक्रिय साथियों को जिमेदारियाँ सौंपी जायेंगी।

आज हरिद्वार रोड स्थित अपने कार्यालय में एक बैठक कर उन्होंने कहा कि अगर इस प्रक्रिया को तुरंत ना रोका गया तो संगठन एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगा और किसी भी बाहरी व्यक्तियों को पहाड़ में घुसने नहीं देगा। बैठक में बालेश बावनिया, जगमोहन सिंह रावत, विनोद असवाल, राजेंद्र बिष्ट, राजेंद्र थापा,अमर सिंह, सुरजीत सिंह, रामपाल,, सुरेश कुमार, मनोज भट्ट, राजेंद्र बिष्ट, राजेंद्र थापा,अब्दुल खान, सुनील बडोनी सुरेश कुमार, मोहन पंवार ,मदन सिंह नौटियाल आदि मौजूद थे।