देहरादून, विधानसभा परिसर देहरादून में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर विधानसभा सचिव जगदीश चंद ने बापूजी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रामधुन कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रपिता को श्रद्धा से नमन किया गया।साथ ही भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी स्मरण करते हुए श्रद्धाभाव प्रकट किया गया।इस अवसर पर विधानसभा के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा अपने विचार व्यक्त  कर बापूजी एवं शास्त्री जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा उनके आदर्शों को अपनाने पर बल दिया गया, साथ ही देशभक्ति गीत व कविताओं को भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विधानसभा सचिव ने सभी कार्मिकों को सत्य, अहिंसा, सदभावना एवं प्रेम की शपथ दिलाते हुए राष्ट्रपिता गांधी के पद चिन्हों का अनुश्रवण करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने तथा पूरी कर्तव्य, जिम्मेदारी व लगन के साथ निभाने की बात कही ताकि राष्ट्र के विकास में सभी का सहयोग मिल सके। इस अवसर पर उप सचिव मदन राम, उप सचिव चंद्र मोहन गोस्वामी, वरिष्ठ शोध संदर्भ अधिकारी मुकेश सिंघल, डॉ कमलजीत सिंह, डॉ एच आर त्रिपाठी, मुख्य पुस्तकालयध्यक्ष श्रीमती वन्दना हरव्यासी, अनु सचिव नरेंद्र रावत सहित विधानसभा के अधिकारी कर्मचारीगण व सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे। गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर आज दिनांक  02 अक्टूबर 2018 को पुलिस मुख्यालय में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे अनिल के0 रतूड़ी,  पुलिस महानिदेशक  उत्तराखण्ड एवं उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, वी0 विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना, सुरक्षा, राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पीएम, अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, संचार, ए0पी0 अंशुमन पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी प्रशिक्षण, जी0एस0 मर्तोलिया पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।