ऋषिकेश, गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में त्रिवेणी घाट पर गंगा की स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान गंगा की स्वच्छता को लेकर भारत व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विशेष रूप से जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए जाने की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि लगातार गंगा जी में पढ़ रही गंदगी के कारण आज गंगाजल आचमन योग्य नहीं रह गया है जिसके लिए जन जागरण जैसे कार्यक्रम चलाया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण गंगा की उपासना माँ और देवी के रूप में की जाती है। श्री अग्रवाल ने कहा कि समूची गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसकी सफलता के लिए जरूरी है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं, वाणिज्यिक उपक्रम और धार्मिक संस्थान भी पूरी ईमानदारी के साथ इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से जुड़े। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि जीवनदायिनी गंगा स्वच्छ और निर्मल हो, इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। सरकार तो इस दिशा में प्रयास कर ही रही है, जनता को भी आगे आकर इसमें सहयोग देना होगा। कार्यक्रम के दौरान कोटद्वार के कलाकारों द्वारा गंगा की स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जिसके माध्यम से गंगा की स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर सुनील थपलियाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रोजी अग्रवाल निदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल संसाधन भारत सरकार, नमामि गंगे के राज्य परियोजना निदेशक राघव लंगर, जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एस के शर्मा, महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग जल संस्थान के, हरीश बंसल सहायक अभियंता जल संस्थान के, जलकल अभियंता अरुण विक्रम सिंह रावत, अधिशासी अभियंता जल संस्थान हरिद्वार के सहायक अभियंता अजय कुमार, वीरेंद्र सिंह सहायक अभियंता हरिद्वार, मनोज डबराल सहायक अभियंता, राजेश चैहान कनिष्ठ अभियंता, पिंकी चंद्र, निधि गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री पंकज शर्मा ,विनीत शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री ज्ञान सिंह नेगी,पर्यावरण विशेषज्ञ संदीप जी, प्रदेश संयोजक नमामि गंगे कपिल गुप्ता, कुसुम कंडवाल, उषा रावत, कविता शाह, चेतन शर्मा, जय किशन शर्मा, कृष्ण कुमार सिंघल,सचिन अग्रवाल, दाता रयाल, भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र दत्त सकलानी ,स्नेह लता शर्मा, आरती गौड़, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष अनीता तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।