हल्द्वानी, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मानक से अधिक तैनात सरकारी शिक्षकों को दूसरे स्कूल जाना होगा। शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर ली है। नैनीताल जिले से प्राथमिक के 48 और उच्च प्राथमिक के 57 शिक्षक दूसरे विद्यालय जाएंगे। प्राथमिक स्कूलों की सूची में 40 सहायक अध्यापकों और आठ प्रधानाध्यापकों को समायोजित किया गया है। सर्वाधिक 16 शिक्षक भीमताल विकासखंड के हैं। वहीं, उच्च प्राथमिक से समायोजित होने वाले सर्वाधिक 15 सहायक अध्यापक भी भीमताल विकासखंड से हैं। विभाग ने सेवा अवधि, नियुक्ति तिथि के आधार पर ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर ली है। इन शिक्षकों को जल्द ही दूसरे विद्यालय भेजे जाने की उम्मीद है।