पौड़ी, मंडल मुख्यालय में महिलाओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारों के साथ जन जागरुकता रैली निकाली। सभी से इसे संकल्प के रूप में लेने आह्वान किया। रैली की खास बात यह रही कि इस मुहिम में छोटे-छोटे बच्चे भी हिस्सा बने रहे। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित जागरुकता रैली को जिलाधिकारी सुशील कुमार ने एजेंसी चैक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान महिलाएं जैसे ही स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर एजेंसी चैक से आगे बढ़ीं तो अन्य लोगों का कारवां भी उनके साथ जुड़ता चला गया। माल रोड, बस स्टेशन होते हुए जागरुकता रैली कलक्ट्रेट पहुंची। सभी ने एक स्वर में बेटी को बचाना है, बेटी को पढ़ाना है, बेटी कुदरत का उपहार है, इसको जीने का अधिकार है जैसे नारे लगाते हुए बढ़ती चली गईं। बाद में प्रेक्षागृह में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इसमें बेटियों की महत्ता के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर एडीएम रामजी शरण शर्मा, डीडीओ वेदप्रकाश, बाल विकास अधिकारी एसके त्रिपाठी, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, डीपीआरओ एमएम खान के अलावा दर्जनों की तादाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व महिलाएं भी शामिल थी।