Choluteca bridge

प्रेरक लेखक, प्रकाश अय्यर ने बिजनेसवर्ल्ड पत्रिका में, अप्रैल-मई 2020 के संस्करण में लिखे अपने एक लेख में, चौलसीका पुल (Choluteca Bridge) की तुलना,वर्तमान समय में दुनिया में होने वाले बदलावों से की है । उन्होंने कहा कि दुनिया उन तरीकों से बदल रही है जिनकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी और चौलसीका पुल हमारे लिए एक बेहतर उदाहरण है अगर हम बदलते समय के नहीं बदले तो यह हमारे साथ भी हो सकता है हैं।

वह अपने लेख में मध्य अमेरिका के होंडुरास(honduras ) में चौलसीका नदी पर बने 484 मीटर लंबा पुल कि तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि – क्या आपने चौलसीका पुल के बारे में सुना है ? इस क्षेत्र में हमेशा भारी बरसात-तूफान का खतरा बना रहता है। इसलिए 1996 जब चौलसीका नदी पर एक नया पुल बनाने का फैसला किया, तो वे यह चाहते थे कि यह पुल हर तरह के आंधी-तूफान का सामना कर सके। फिर एक जापानी फर्म हज़ामा एंडो कॉर्पोरेशन (Hazama Ando Corporation) ने प्रकृति की शक्तिशाली ताकतों का सामना कर सकने वाले एक ठोस पुल का डिज़ाइन तेयार कर पुल का निर्माण शुरू कर दिया. सन 1998 में पूरी दुनिया ने डिजाइन और इंजीनियरिंग के आधुनिक चमत्कार को चौलसीका पुल रूप में देखा। जो भी लोग चौलसीका नदी के उस पुल से गुजरते वह बेहद आनंद और गौरव का अनुभव करते .इसे वहाँ राइजिंग सन (स्पेनिश: पुएंट सोल नेशिएंट) पुल के नाम से भी जाना जाता है, फिर उसी वर्ष अक्टूबर में प्रकृति ने भी अपनी ताकत का अहसास दुनिया को दिखाया जिसके चलते सिर्फ चार दिनों में 75 इंच बारिश हुई जो वहाँ छह महीने में होने वाली बारिश के बराबर थी। ।

Choluteca Bridge

चोलुचेका नदी में बाढ़ आ गई हर जगह तबाही नजर आने लगी थी 7 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई। होंडुरास में बने सभी पुल गिर मगर चौलसीका नदी में बना यह पुल अप्रभावित रहा। बस एक नई समस्या खड़ी हो चुकी थी कि विज्ञान का बनाया आधुनिक चमत्कार (पुल) तो अपनी जगह पर ही खड़ा था मगर उस पर से गुजरने वाला राजमार्ग बाढ़ में बह चुका था ।आज वहाँ ऐसा कोई भी कोई भी ऐसा कोई निशान नहीं दिखता कि कभी कोई सड़क वहां रही हो। उस प्राकृतिक आपदा ने चौलसीका नदी की दशा को ही बदल दिया. वह आज भी वहीँ बह रही है मगर पुल के नीचे नहीं बल्कि उसके बगल में। जिसे देख कर ऐसा लगता है मानो प्रकृति दुनिया को यह सन्देश दे रही हो कि तुम्हारे बनाये सर्वश्रेष्ठ निर्माण भी उसकी ताकत के आगे बौने ही हैं।

हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता…

#choluteca_bridge #hazama_ando_corporation
#prakash_iyer