बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में लगातार नए मोड़ आते जा रहे हैं.मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है लेकिन क्योंकि सुशांत के पिता ने उनके बेटे के अकाउंट से रिया द्वारा करोड़ों का हेर फेर करने का आरोप लगाया था इसलिए मनी लॉन्डरिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रहा है. उधर सीबीआई ने भी इस मामले की तहकीकात के लिए खास टीम का गठन करके जांच प्रक्रिया शुरू कर दी तो दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बुलावे पर मुख्‍य आरोपित रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakravorty) शुक्रवार को पूछताछ के लिए 12 बजे मुंबई ऑफिस पहुंचीं। वह रात करीब 8.35 बजे ईडी कार्यालय से बाहर निकलीं। ईडी दफ्तर में रिया से करीब आठ घंटे तक लंबी पूछताछ चली। इस दौरान रिया चक्रवर्ती के साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, उनकी बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी एवं रिया के सीए रितेश शाह के भी बयान लिए गए। जांच में ईडी को रिया से कुछ विशेष जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। इसलिए रिया को पुनः पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। ईडी ने शनिवार को सिद्धार्थ पीठानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। सुशांत की मौत के समय सिद्धार्थ पीठानी भी उनके फ्लैट में ही मौजूद थे।

रिया के खिलाफ मनी लॅन्ड्रिंग का मामला (देखिये वीडियो )

खर्च का ब्यौरा भी नहीं दे सकी रिया

रिया चक्रवर्ती ‘ कुछ याद नहीं’ कह टालती रही बात

पूछताछ के दौरान श्रुति मोदी एवं सीए रितेश शाह शाम 7.45 बजे के करीब ईडी के कार्यालय से निकलते देखा गया। श्रुति ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपना बयान दर्ज करा दिया है। लेकिन रिया और उसके भाई शौविक से ईडी की पूछताछ उसके बाद भी जारी रही। शौविक से ईडी ने दो बार पूछताछ की। पहली बार की पूछताछ के बाद शौविक को कुछ दस्तावेज लेने अपने सांताक्रूज स्थित घर जाना पड़ा। बताया जाता है कि रिया ने ईडी के ज्यादातर सवालों के जवाब यह कहकर दिए कि उन्हें घटनाक्रम याद नहीं हैं। वह अपने साथ अपने खार (पश्चिम) एवं नई मुंबई के फ्लैट्स के कागजात लेकर भी नहीं आई थीं। वह ईडी को अपने खर्च का ब्यौरा देने में भी असफल रहीं। ईडी ने रिया से उनका पांच वर्ष का आयकर का ब्यौरा भी मांगा है। अब तक सामने आए उनके आयकर ब्यौरे के मुताबिक 2018-19 में उनकी आय 10 से 14 लाख के बीच बताई गई है।

सोनू सूद – एक लाख प्रवासी मजदूरों को देंगे नौकरी

#Sushant Singh Rajput Death