ऋषिकेश, ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला एवं खड़गमाफी में जल्द ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। विश्व बैंक द्वारा पोषित अर्धनगरीय क्षेत्रों हेतु उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के तहत इस योजना में 23 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसमें टैंक, ट्यूब वेल एवं कई किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है ।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी ने कहा है कि गुमानीवाला एवं खड़गमाफी में शीघ्र ही पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी । श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में यह पहली योजना है जो भूतल से 12 मीटर ऊंचाई तक पानी के प्रेशर वाली योजना होगी । उन्होंने कहा है कि इस पेयजल योजना बनने से निर्विवाद रूप से पेयजल गुणवत्ता मानकों के अनुसार प्रतिदिन 16 घंटे पेयजल आपूर्ति की जाएगी। श्री अग्रवाल ने कहा है कि लंबे समय से इन क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की परेशानी हो रही थी अब शीघ्र ही इस क्षेत्र के जनता को शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि स्थानीय जनता की मांग पर जल संस्थान को निर्देशित किया गया था जिस आधार पर पेयजल आपूर्ति के लिए योजना तैयार की गई थी जो अब अंतिम चरण पर है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि स्थानीय जनता की मांग पर जल संस्थान को निर्देशित किया गया था जिस आधार पर पेयजल आपूर्ति के लिए योजना तैयार की गई थी जो अब अंतिम चरण पर है।