टनकपुर, साहसिक पर्यटन में रुचि रखने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को अब नदियों की लहरों का लुत्फ लेने का समय आ गया है। पूर्णागिरि मार्ग से लगे बूम क्षेत्र में रिवर राफ्टिंग शुरू हो गया है। विगत चार माह शारदा का जल स्तर अधिक होने के कारण यहां राफ्टिंग कार्यक्रम बंद कर दिया गया था। अब जल स्तर कम होने से राफ्टिंग एक बार फिर शुरू हो गई। टनकपुर क्षेत्र में दो रिवर राफ्टिंग केंद्र स्थापित है। जिसमें एक बूम राफ्टिंग एंड कैंपिग व दूसरा लाइफ एज एडवेंचर नाम से राफ्टिंग संचालित हो गए है।

बूम राफ्टिंग एंड कैंपिग के डायरेक्ट राजू गड़कोटी ने बताया कि उनके केंद्र से राफ्टिंग शुरू हो गए है। उन्होंने बताया कि उनके केंद्र द्वारा पर्यटकों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। मां पूर्णागिरि धाम की चरण स्थलीय चरण पदुका मंदिर से राफ्टिंग बूम क्षेत्र तक कराई जाती है। जो करीब आठ किमी तक का सफर तय करती है। जबकि बीच में चार किमी के मध्य रोककर पर्यटकों के विश्राम व खाने-पीने की व्यवस्था की जाती है। अब धीरे-धीरे पर्यटकों का रूझान बढ़ रहा है।