देहरादून, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह नेगी को विभिन्न संगठनों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धांजलि दी। अस्थाई राजधानी देहरादून में जनसरोकारों के मुद्दों को उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र नेगी किसी परिचय के मोहताज नही थे।
27 जुलाई को सुबह १२ बजे के आस-पास उनकी अचानक हृदयगति रूंक जाने के कारण अकस्मात मृत्यु हो जाने से सामाजिक से लेकर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर चल पड़ी। नेगी अपने पीछे तीन बच्चे, पत्नी व बूढ़ी मां को छोड़ गए है। आज गुरुवार को शहीद स्मारक में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धान्जलि दी गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी प्रार्थना करते हुए उपस्थित सभी लोगों ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मदद करने की भी बात कही। इस अवसर पर जयदीप(दीपू)सकलानी, साबिर मालिक, पूर्व राज्यमंत्री अशोक वर्मा,लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, उदयवीर पंवार, अंजय वर्मा ,सुरेश नेगी,अम्बुज शर्मा ,संजय किमोठी, सुशील सैनी, सुभाष त्यागी, अखिलेश व्यास, संजय थपलियाल, सीपी बुडाकोटी, दुलब सिंह रौथाण, कैलाश जोशी, साबिर मालिक, उमा सिसौदिया, गरिमा दसौनी, प्रदीप कुकरेती, पंकज जैन, संजय किशोर, पीसी थपलियाल, जगमोहन नेगी,अजित नेगी, अमित रावत, राकेश सती, सुमित नेगी, आरती गुसाईं, रवीना राणा ठाकुर, ज्योत्सना, पुष्कर नेगी आदि शामिल हुए।
https://jansamvadonline.com/accident/condolence/death-of-a-journalist/