रूद्रपुर, फाइनेंस कम्पनी से लाखों रूपए ऐंठने और वापस मांगने पर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने अधिवक्ता सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नामजद अधिवक्ता बीते दिनों सिविल लाईन में हुए गोलीकाण्ड का भी आरोपी है। दर्ज रिपोर्ट में जगतपुरा निवासी आलोक पुत्र प्रफुल्ल ने बताया कि उसकी आवास विकास मेंएक फाइनेंस कम्पनी है जहां वर्ष 2016 में बिंदुखेड़ा निवासी परमजीत सिंह पुत्र बिशन सिंह ने उससे 45लाख का लोन लिया था और थोड़े समय बाद पुनः 17लाख रूपए का लोन लिया था और तीन माह में मय ब्याज वापस देने का आश्वासन दिया था। समय बीतने के बाद जब उन्होंने 60 लाख की धनराशि वापस नहीं लौटायी तो उनसे मांग की गयी। आलोक का आरोप है कि गत दिनों वह किसी कार्यवश काशीपुर रोड पर खड़ा था। तभी परमजीत अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गया और उससे मारपीट शुरू कर दी और पैसा न देने की धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने परमजीत और बिंदुखेड़ा निवासी कुलवंत सिंह पुत्र भगवान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।