–बहाली और मानदेय भुगतान की मांग कर रहे हैं मनरेगा कर्मी 

रुद्रप्रयाग, मनरेगा कर्मिकों की बहाली एवं मानदेय भुगतान की मांग को लेकर मनरेगा कर्मिकों ने अनश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। कर्मिकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। 

शुक्रवार को जखोली ब्लाॅक के समस्त मनरेगा कार्मिक ब्लाक परिसर में एकत्रित हुए और हटाए गए कर्मियों की बहाली व मानदेय भुगतान को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू किया और प्रशासन के खिलाफ मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। कहा कि जिले में मनरेगा योजना के तहत कार्य कर रहे सात रोजगार सहायकों को विगत दिनों से प्रशासन ने सेवा से पृथक किया, जिससे गुस्साए जिले के मनरेगा कर्मिकों को कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ा है। कहा कि हटाए गए कर्मियों के सामने रोटी रोटी का संकट पैदा हो गया है। इसके अलावा कर्मचारियों को कई महीने से वेतन न मिलने से समस्या और भी विकट बनी हुई है। कहा कि मनरेगा योजना मांग के वजाय इसको लक्ष्य आधारित बनाया जा रहा है। मनरेगा कर्मियों द्वारा हर वर्ष निर्धारित लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी मनरेगा कर्मियों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिससे उनमें खासा रोष बना हुआ है। कहा कि मांगों का समाधान न होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। कार्य बहिष्कार में मनोज कुमार, दिनेश रावत, कृपाल सिंह, कुलदीप, प्रवीण, हरिकृष्णा आदि मौजूद थे।