केंद्र सरकार नेवाल्व वाले एन-95 मास्क को लेकर चेतावनी जारी की है. खबरों के मुताबिक उसने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें कहा गया है कि सांस लेने के लिए बने वाल्व वाले एन-95 मास्क से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं रुकता. चिट्ठी में सभी संबंधित लोगों को फेस/माउथ कवर के इस्तेमाल का पालन करने और एन-95 मास्क के अनुचित इस्तेमाल को रोकने के निर्देश दिए गए हैं.
भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 37 हजार 148 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 11 लाख 55 हजार 191 गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 587 मौतें भी हुई हैं और इन्हें मिलाकर मौतों का आंकड़ा 28 हजार के पार हो गया है.
उधर, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसने कोरोना वायरस के खिलाफ ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई वैक्सीन के उत्पादन के लिए लाइसेंस का आवेदन दिया है. कंपनी के मुताबिक लाइसेंस मिलने पर वैक्सीन के भारत में परीक्षण तुरंत ही शुरू कर दिए जाएंगे. चर्चित जर्नल लैंसेट में छपे एक अध्ययन के मुताबिक यह वैक्सीन शुरुआती परीक्षणों में प्रभावी और सुरक्षित पाई गई है.