बागेश्वर, जिले में सेना भर्ती रैली नहीं होने से पूर्व सैनिकों में रोष है। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली नहीं होने से जिले के युवाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में हरसाल यहां भर्ती रैली होती थी। उन्होंने गृह मंत्रालय से रैली का आयोजन करने की मांग की है। पहाड़ के युवा आज भी सेना में जाने के लिए तत्पर रहते हैं। लेकिन जिले में पिछले एक दशक में कोई भर्ती रैली नहीं हो सकी है। जिससे पूर्व सैनिकों में भी भारी रोष है। जिले की भौगोलिक स्थिति काफी विकट है और इंटरनेट और अन्य सुविधाएं अभी गांवों तक नहीं पहुंच सकी है। मोबाइल में सिग्नल भी काफी कम रहते हैं जिससे सुदूरवर्ती गांवों में नेट की सुविधा नहीं है। लोगों को समय पर सूचना भी नहीं मिलती है। ऐसे में भर्ती रैली का आयोजन कराने की मांग तेज हो गई है।