देर रात भारी बारिश के चलते #चक्खू मोहल्ले में एक मकान के पीछे का पुस्ता ढहने से #त्यूणी निवासी दो परिवारों के 4 लोगों की मृत्यु हो गई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त मकान के पीछे 60 फुट लंबा व 15 फुट ऊँचा पुस्ता खड़ा कर के प्लाटिंग की गई है । कायदे से पुस्ते को सीढ़ीदार बनाया जाना चाहिए था मगर जमीन कम न हो जाये इसलिये पुस्ते को सीधा खड़ा कर दिया गया और उसके पीछे ही सीवर का गड्ढा बना दिया गया था । देर रात हुई बारिश के चलते प्लाट का सारा पानी इसी सीवर के गड्ढे में जमा होना शुरू हो गया जिसके भरने के कारण वजन बढ़ने तथा पीछे से कोई सपोर्ट न होने के कारण 60 फुट लंबे उस पुस्ते का करीब 30 फुट का हिस्सा भरभरा कर मकान के ऊपर आ गिरा।
उक्त मकान किसी ईसाई परिवार का बताया जा रहा है जो कि वर्तमान में स्वयं में रायपुर शिफ्ट हो कर त्यूणी के दो परिवारों को किराये पर दे रखा था. वीरेंद्र सिंह जो गार्ड की नॉकरी के चलते बच गया मगर उसकी पत्नी विमला व पुत्री सृष्टी की मृत्यु हो गई जबकि पुत्र कृष बच गया । दूसरे परिवार का मुखिया समीर स्वयं तो बच गया मगर उसकी गर्भवती पत्नी व उसकी देखभाल के लिए आई उसकी बहन प्रमिला की मृत्यु हो गई। घायलों का इलाज जिला अस्पताल कोर्नेशन में चल रहा है ।
https://jansamvadonline.com/health/corona-reached-paltan-bazaar/
#tsr