कोटद्वार, उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी में निराश्रित बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता के चेक दिए। इस दौरान संस्था ने अन्य संस्थाओं से भी आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की पढ़ाई में मदद की अपील की। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने छात्रों को आर्थिक चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि बच्चों के शिक्षित होने से ही हम बेहतर देश का निर्माण कर कर सकते हैं। समाज में रहने वाले प्रत्येक बच्चे को शिक्षा मिल सके इसके लिए संपन्न लोगों को आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए। प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने बताया कि संस्था की ओर से प्रत्येक वर्ष आर्थिक सहायता के चेक बांटे जाते हैं। इस मौके पर शिक्षक राजीव शर्मा, पंकज शर्मा, दीपक लखेड़ा, सतीश चंद्र, मूंगा लाल वर्मा आदि मौजूद रहे।