देहरादून,उत्तराखण्ड कांगे्रस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे  पूंजी निवेश व राज्य के औद्यौगिकीकरण के नाम पर स्थानीय लोगों का हक मारकर बाहरी लोगों  से ना केवल आर्थिक वरन सांस्कृतिक धरोहर के साथ कुठाताघात करने का सुनियोजित षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है। उन्होेंने राज्य सरकार द्वारा बाहरी लोगों को उत्तराखण्ड में जमीन खरीदने की छूट देने के निर्णय पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए शंका जाहिर की कि इसमें कहीं न कहीं भू माफियाआंे के साथ राज्य सरकार का गठजोड़ दिखाई पड़ता है। इस तथाकथित निवेश से न केवल राज्य में विद्यमान भू अध्यादेश की मूल भावना समाप्त होगी बल्कि पहाड़ की संस्कृति पर भी चोट करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी निर्णय लेने से पूर्व राज्य सरकार को राज्य के सभी राजनितिक दलों, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों को विश्वास में लेना चाहिए था।

  बब प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बात पूरी तरह से स्पष्ट करनी चाहिए कि व पहाड़ों में कौन से उद्योग स्थापित करना चाहते है व उनकी स्थापना करने वालों के लिए क्या-क्या शर्तें रखी गई है।