हल्द्वानी। चिह्निïत राज्य आंदोलनकारी समिति से जुड़े आंदोलनकारियों ने बेस अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को दूर किये जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है।
समिति जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में तमाम आंदोलनकारी सोमवार को एसडीएम एपी वाजपेयी से मिले और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि शहर के बेस अस्पताल में कुमाऊं भर से मरीज आते हैं लेकिन मौजूदा समय में न तो फिजिशियन है और न ही न्यूरो सर्जन की तैनाती है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा अस्पताल में करोड़ों की मशीनें धूल फांक रही हैं, मरीजों को दवायें भी नहीं मिल रही हैं। उन्होंने चेताया कि यदि तीन सप्ताह के भीतर चिकित्सकों की कमी को दूर न किया गया तो राज्य आंदोलनकारी आत्मदाह करने को विवश होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में बृजमोहन सिजवाली, अयोध्या प्रसाद केसरवानी, प्रकाश चंद्र जोशी, भुवन चंद्र तिवारी आदि शामिल थे।