एसएफ़आई छात्र व अभिभावक

आज दिनांक 26 जून को एसएफ़आई ने आखिल भारतीय कॉल पर डीएवी इकाई व राज्य केंद्र के साथियों के द्वारा विरोध दर्ज कराया। इकाई अध्यक्ष सुप्रिया भंडारी ने बताया कि प्रातः 11 बजे डीएवी महाविद्यालय के गेट पर परीक्षा शुल्क वापिस लेने की मांग को लेकर धरना किया। राज्य सचिव हिमान्शु चौहान ने बताया कि एसएफ़आई छात्र व अभिभावकों के बीच मे यह अभियान लेकर जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से पेट्रोल डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी हुई है उससे बसों के किराये में भी बढ़ोतरी हो जाएगी, इस का सीधा असर छात्र-तबके पर पड़ेगा। एस एफ़ आई का मानना है की छात्रो को परिचय पत्र के आधार पर 50% किराया माफ होना चाहिए। एस एफ़ आई केंद्र सरकार के इस फैसले की कड़े शब्दों में निंदा करती है ।

इस अवसर पर राज्य अध्यक्ष नितिन मलेठा, राज्य सचिव हिमांशु चौहान,अतुल,सोनाली,मनोज आदि छात्र मौजूद रहे.

 

क्या है सरकार का आत्मनिर्भरता का जुमला जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें .

https://jansamvadonline.com/poltics/poppy-of-self-reliance/

 

#supriya_bhandari #davpg_college #himanshu_chauhan #petrol_diesel_prises #sfi #buses_fares