लगातार 6 वर्ष तक सम्पूर्ण ब्रह्मांड के चक्कर विदेशी वायुयानों की सहायता से लगाने के बाद, लगातार 2 महीने लॉकडाउन के कारण अपने ही देश में क़ैद हो जाने के बाद,गृहत्यागी,पत्नी छोड़, 9 लाख का सूट पहनने वाले, डेढ़ लाख का पेन इस्तेमाल करने वाले, रेयान का चश्मा लगाने वाले, मशरूम की रोटी खाने वाले,18 घण्टे प्रतिदिन काम करके विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को नौवें नम्बर पर लाने वाले, 6 वर्ष में एक भी हॉस्पिटल व कॉलेज न खोलने वाले, हर समस्या के लिए कांग्रेस,पाकिस्तान व मुस्लिमों को दोषी ठहराने वाले, देश के सामाजिक व आर्थिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करने वाले, सभी पड़ोसी देशों को शत्रु बना लेने वाले व 45 वर्षो की सबसे बड़ी बेरोजगारी पैदा करने के बाद ‘फकीर’ अर्थात व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी व मीडिया द्वारा अवतरित अंधभक्तों के प्रभु को आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई।*
प्रभु ने अपनी तीसरी आंख खोली और कहा कि हमें अब आत्मनिर्भर बनना है।

आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रभु ने कहा कि उद्द्योगपतियों का 61 हजार करोड़ कर्ज माफ होगा।

रेलवे स्टेशनों व ऐयरपोर्ट की नीलामी होगी।
रक्षा क्षेत्र में 74 फीसदी एफ डी आई करनी होगी।

कोयला खनन निजी क्षेत्रों को दिया जाएगा।
रेलवे का निजीकरण होगा।

अमीरों के बच्चों को हवाई मार्ग से घर पहुंचाया जाएगा।

गरीबों मजदूरों को पैदल ही लट्ठ खाते हुए, भूखे प्यासे अपने घर को जाना होगा।

महान राष्ट्रवादी व हिंदुत्व के रक्षक बाबा जी के 2212 करोड़ कर्ज को माफ करना होगा।

जय शाह की कंपनी के 1073 करोड़ कर्ज को भी माफ करना होगा।

आम जनता को सभी बिल, फीस समय से जमा करते रहना होगा।

कोरोना हेतु जमातियों को दोषी ठहराया जाएगा मगर अहमदाबाद के नमस्ते ट्रम्प का कोई जिक्र तक नही किया जाएगा।

पुजारियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

कर्मचारियों को अपना डी ए छोड़ना होगा।

लोकसभा सदस्यों के भत्ते बढ़ाने होंगे। गरीबों के समस्त अधिकार खत्म करने होंगा.

 8 राज्यों के अभिवाह्कों को  सुप्रीम कोर्ट में क्यों डालनी पड़ी सरकार के खिलाफ याचिका जानने के लिए यहाँ क्लिक करें .

जो सवाल पूछेगा वह राष्ट्रद्रोही व पाकिस्तानी होगा। सरकारे राष्ट्र नही होती है पर सरकार बचाओ ।राष्ट्र जाए भाड मे।
अब भी  आंखें मत खोलना ‘इंडिया’ क्योंकि अब आपको आत्मनिर्भरता की अफीम चटा दी गई है।

 

साभार – विवेकानंद त्रिवेदी

 

 

#poppy_of_self_reliance #self_reliant #industrialists #railway #airport_auction #coal_mining #poor_laborers #jai_shah #rakshak_baba_ramdev #jamaites #hello_trump #pakistani