कोरोना वायरस

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बीते 24 घंटों में फिर एक नया रिकॉर्ड बना दिया.

इस दौरान 16922 नए मरीज सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसके साथ ही कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा चार लाख 73 हजार 105 हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी से 418 लोगों ने दम तोड़ा और इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 14894 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस बीमारी से उबरने की दर यानी रिकवरी रेट 57 फीसदी से ज्यादा है.

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां मामलों का आंकड़ा दो लाख की तरफ बढ़ रहा है. उसके बाद दिल्ली और तमिलनाडु का नंबर है. देश की राजधानी दिल्ली ने कोरोना वायरस के मामलों की संख्या के लिहाज से मुंबई को पीछे छोड़ दिया है. यहां संक्रमण के 70 हजार से ज्यादा मामले हैं. राजधानी में अब तक 2365 लोग इस महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं. उधर, दिल्ली सरकार ने कहा है कि नई रणनीति के तहत छह जुलाई तक घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी और यह काम छह जुलाई तक पूरा हो जाएगा.

 

https://jansamvadonline.com/health/coronil-tablet-ramdev-violated-the-offensive-advertising-act-1954/

 

#corona_update #kovid-19 #world_health_organization #corona