-मोटरमार्ग की सख्ताहाल पर जांच टीम का गठन, कार्य मानक के अनुरूप न होने पर होगी रिकवरी
-एक सप्ताह के भीतर करें जनता की शिकायतों का निराकरण: डीएम
रुद्रप्रयाग, तहसील दिवस में जनता की ओर से दर्ज कराई जाने वाली शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर किया जाना चाहिये। शिकायत निस्तारण के पश्चात निस्तारण की प्रति शिकायकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाय। शिकायतों के निराकरण में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही ?बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

 तहसील दिवस में शिकायत सुनते जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल। 
विकासखण्ड जखोली के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचायत पूलन बांगर में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि जनता की शिकायतों के निराकरण में अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही न बरतें। शिकायत का निराकरण करने के बाद शिकायत कर्ता और जिलाधिकारी कार्यालय को भी अवगत कराएं। पीएमजीएसवाई के गोरपा-सिरवाडी-कुरछोला मोटरमार्ग की खस्ताहालत, कृषि विभाग द्वारा ग्राम में की गई घेरवाड मानक के अनुरूप न होने के संबंध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी जखोली की अध्यक्षता में  टीम गठित की। टीम द्वारा 15 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट दी जाएगी। कार्य मानक के अनुरूप न पाये जाने पर सम्बन्धित से रिकवरी की जायेगी। 
तहसील दिवस एवं शिविर में फरियादियों ने पेयजल, सडक, आर्थिक सहायता आदि समस्याओं से सम्बन्धित 42 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें से 27 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में राजस्व विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि, खाद्य, पशुपालन, उद्यान, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज विभाग, जिला सैनिक कल्याण, विद्युत, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास, सेवायोजन आदि विभागों ने स्टाॅल प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को दी गई। तहसील दिवस में ग्राम प्रधान पूलन बांगर श्रीमती मीना देवी ने कहा कि ग्राम पूलन एवं सिरवाडी में बिजली के बिल भुगतान करने के लिए आॅनलाइन सुविधा न होने के कारण ग्रामवासियों को बिल भुगतान के लिये तिलवाड़ा सुमाडी जाना पडता है साथ ही ग्राम पूलन-मल्ला से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूलन तक लगभग दो किमी सड़क मार्ग निर्माण कार्य की स्वीकृति, ग्रीष्मकाल में स्वास्थ्य टीम तैनात किये जाने, वन भूमि के अन्तर्गत खडिन्जा मार्ग निर्माण, पूलन, सिरवाडी एवं पुजारगांव के मध्य ऐलोपैथिक अस्पताल खोलने, पुजारगांव, सिरवाडी, पूलन में ग्रामीण बैक की शाखा खुलवाने, ग्राम पंचायत पूलन तल्ला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन की जीर्णषीर्ण स्थिति होने, एकरत्या से पूलन मल्ला एवं पूलन तल्ला तक पेयजल लाइन का पुननिर्माण किये जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
कहाँ किया एक विकलांग ने शिव मंदिर का निर्माण जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
 जिला पंचायत सदस्य महावीर सिंह कैन्तुरा ने गोरिया, सिरवाडी, पूलन चोपडा, कुरछोला मोटरमार्ग एवं पेयजल बिलों के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शिविर में दुग्ध विभाग द्वारा 31 पशुओं को दवाई, पंचायतीराज  विभाग द्वारा 7 परिवार रजिस्ट्रर की नकल, कृषि विभाग द्वारा लगभग 26 कृषि यंत्र, उद्यान विभाग द्वारा 37 कृषकों को बीज, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 57 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुर्वेदिक द्वारा 39 लोगांे का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती राजकुमारी रावत, उपजिलाधिकारी देवमूर्ति यादव, तहसीलदार शालिनी मौर्य, पशुचिकित्साधिकारी डाॅ रमेश नितवाल, माध्यमिक शिक्षाधिकारी एलएस दानू, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चैधरी, समाज कल्याण अधिकारी बलवन्त सिंह रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी केएन. गैरोला, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली सहित अन्य मौजूद थे।