दुःखद खबर…
उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक श्री हीरा सिंह राणा जी के आकस्मिक निधन से समस्त उत्तराखण्ड लोक संगीत जगत शोक की लहर चल पड़ी है
पिछले वर्ष अक्तूबर में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में गढ़वाली, कुमाउंनी और जौनसारी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली के उप एक अकैडमी का गठन कर मशहूर लोकगायक और कवि हीरा सिंह राणा इस अकैडमी के उपाध्यक्ष बनाया था। श्री हीरा सिंह राणा जी का अचानक चले जाना उत्तराखंड लोक संस्कृति के लिये एक अपूर्णीय क्षति है. जनसंवाद परिवार की तरफ से प्रभु इस पुण्यात्मा को शांति प्रदान करे व अपने श्रीचरणों स्थान प्रदान करे
https://jansamvadonline.com/in-context/show_of_corona_still_left/
#manish_sisodia #hira_singh_rana #uttarakhand _folk_culture #garhwali_kumaoni_jounsari